बिहार डेस्कः कल पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी। नमाज के लिए सुबह 8 बजे का वक्त मुकर्रर है। वहीं हज भवन, पटना में नमाज का समय सुबह 8ः15 बजे निर्धारित किया गया है. इसके पहले हाईकोर्ट मस्जिद में सुबह 7.30 बजे नमाज अदा होगी. बिहार राज्य हज समिति के कार्यकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रशीद अहमद ने बताया है कि ईद-उल-जोहा के नमाज का आयोजन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज भवन में किया गया है.