बिहार ब्रेकिंग
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का तबियत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। लेकिन शुक्रवार को दुबारा उनकी स्थिति बिगड़ने लगी है। इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को अस्पताल जाकर जेटली का हालचाल जाना था।
बता दें कि अरुण जेटली (66) को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स लाया गया था। एम्स ने 10 अगस्त के बाद से जेटली के स्वास्थ्य के बारे में कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है। अरुण जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। पूर्व वित्त मंत्री जब एम्स में तबीयत खराब होने के बाद भर्ती हुए तो उन्हें देखने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार आए थे। कैबिनेट के कई मंत्री अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स जाते रहते हैं।