बिहार डेस्क-विवेक-मुंगेर
सोमवार को थाना क्षेत्र के उत्तरी मनसिंघा पंचायत के नकरदेई गांव के पास नहर पर सिचाई करने के लिए बना पीपा प्लेटफॉर्म का सामग्री बेचने का मामला सामने आया है। मुखिया पति शमीम अहमद ने बताया कि नकरदेई से नहर होकर जिला मुख्यालय जाने वाली पथ में पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा नवार्ड से सिंचाई करने के लिए पीपा का प्लेटफॉर्म बनवाया गया और 10 केबी का इंजन लगाया गया था। इस पीपा प्लेटफार्म से ग्रामीणों को तो नही बल्कि इसमें शामिल लोगों को काफी फायदा हुआ, इसको आज कुछ लोगो द्वारा निकाल कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था। पूर्व पार्षद प्रत्याशी नाशिर खान ने बताया की सामग्री ले जाने वाले गाड़ी को पकड़ा गया तब जाकर वो छोड़ कर भागा। इसी बीच कुछ लोगो के द्वारा सामग्री बेचने के लिए निकाल रहे थे। जिसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। वही पूर्व उपप्रमुख नईम खां ने बताया कि ठीकेदार जितेंद्र सिंह का पुराना सामग्री था, जिसे कबाड़ वाले को देने के लिए निकाला गया था। सब समान कबाड़ हो गया था। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उक्त सामग्री की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है, जांचोपरांत उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।