बिहार डेस्क-पटना
पटना के आईएएस भवन में सोमवार को आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केरल में भयावह बाढ़ और उससे हुई जानमाल की क्षति पर चर्चा की गई और सदस्यों ने स्थिति पर चिंता जताया। बैठक के दौरान केरल बाढ़ पीड़ितों की सभी सदस्यों के द्वारा सहायता करने पर विचार किया गया। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के सेवानिवृत्त या पदासीन मुख्य सचिव या उनसे वरीय पदाधिकारी कम से कम दस हजार रुपये, बिहार सरकार के सेवानिवृत्त या पदासीन सचिव स्तर के पदाधिकारी कम से कम सात हजार रूपये और अन्य बाकी सदस्य कम से कम पांच हजार रुपये का मदद करेंगे। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि केरल सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में अविलंब कम से कम ढाई लाख रूपये भेजा जाए और बाकी रकम सारे सदस्यों के सहायता राशि जमा करने के पश्चात भेजा जाए। बैठक में आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।