बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
जैसा कि हमने चैनल के माध्यम से दो महीने पहले ही आपको बताया और दिखाया था कि राजेन्द्र सेतु जगह जगह से टूट रही है वही बात आज सत्य साबित हो गई है। सेतु के हाथीदह एंड से पिलर नंबर एक पर ही सेतु का एक टुकड़ा टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा है और तब पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवागमन को रोक दिया गया है। खुद हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, मोकामा बीडीओ सतीश कुमार और सीओ राम प्रवेश राम सेतु पर चार घण्टे से कैम्प कर रहे हैं और बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह अगले आदेश तक के लिये बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मरम्मत के लिये 3 साल तक आज से 3 साल पहले सेतु बंद रहा था और वाहन सहित इसकी वहन क्षमता सिर्फ 16 टन थी और मरम्मत के बाद 32 टन कर दिया गया लेकिन सूबे के अधिकांश पुलों के बंद होने के कारण राजेन्द्र सेतु से 100 टन तक के ओवरलोड वाहन गुजरते थे, जिस कारण लगातार सेतु कमजोर होता जा रहा था और यही कारण था कि हमने तब भी सबसे पहले रेल के दानापुर और सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक को भी लिखा था परंतु दोनो में किसी से उत्तर नही मिला अथवा अनदेखी की गई और नतीजा आपके सामने है। हालाँकि स्थानीय प्रशासन ने रेल के पदाधिकारियों से हाइट गेज लगाने की बात की परन्तु खबर प्रेषण तक पुलिस द्वारा ही बड़ी वाहनों को रोका जा रहा है, शायद रेलवे को अब भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है।