बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
गुरुवार की शाम मवेशी को नहलाने गंगा में ले गए दयाराम यादव जब घर वापस नही लौटे तो कोहराम मच गया। दरअसल हाथीदह थाना के महेन्द्रपुर निवासी दयाराम यादव रोज मवेशी को चराने और नहलाने गंगा में ले जाया करते थे परंतु कल गए तो वापस नही आ सके। परिजनों ने थाना को सूचित किया तब पुलिस सक्रिय हुई और थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने मोकामा सी ओ राम प्रवेश राम को एस डी आर एफ भेजने का अनुरोध किया। सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचित किया गया है। हालाँकि खबर प्रेषण तक स्थानीय नाविकों और गोताखोरों तथा ग्रामीणों के अथक मेहनत के बाबजूद भी दयाराम का शव नही मिल सका था।
दयाराम यादव अपने पीछे चार कुँवारी पुत्री और दो छोटे पुत्र छोड़ गए हैं जिनकी परवरिश से लेकर शादी ब्याह तक कि चिंता को लेकर परिजन और ग्रामीण हताश है। आपको बता दें कि पिछले दो तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है जिस कारण दयाराम की डूबने से मौत हो गई। वहीं लोग एसडीआरएफ के आने और शव के निकलने के इंतजार से रात से ही गंगा किनारे जमे हुए हैं। बताया जाता है कि वे एक अत्यंत सज्जन व्यक्ति थे और यही कारण है कि पूरा गांव गमगीन है।