बिहार डेस्क-पटना
बख्तियारपुर- पंचायती राज, सूचना क्रांति एवं आधुनिक भारत के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गाँधी की जयंती आज बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट रोड में स्थित पंडित शील भद्र याजी के समाधि स्थल पर मनाया गया। इसमें प्रमुख वक्ताओं के द्वारा औवर उनके नेक सोच पर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज जयंती है। वे देश के छठवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। राजीव सिर्फ 40 वर्ष की उम्र में पीएम बन गए थे। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। 21 मई 1991 को आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक भयंकर बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गई।
आज वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका विजन हम सबको आज भी प्रेरणा देता है। राजीव गांधी की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से हुई। 1961 में वह लंदन गये और वहां के इम्पीरियल कॉलेज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की थी।
साल 1966 में मां इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे भारत वापस आ गए थे। साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके पुत्र राजीव गांधी भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने।
इस मौके पर अच्युतानंद याजी, कॉंग्रेस कमिटि के रामानंद सिंह , श्यामानंद याजी, महेंद्र यादव, जनार्दन प्रसाद याजी, अमित कुमार सहित सेंकड़ों उतराधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।