बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को शनिवार को एक और झटका लगा। चुनावी रंजिश में चुनाव के दौरान हर मंच से मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यह वादा किया था कि बाढ़ से शक सोहरा रोड होते हुए बिहार शरीफ के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा बहाल की जाएगी जिसे आज पूरा भी कर दिया। कहा जाता है कि अब तक इस रूट पर अनंत सिंह का एकाधिकार था जो ध्वस्त कर दिया गया। एक कार्यक्रम के तहत बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के सभागार में एक सभा का आयोजन करते हुए मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला विधान पार्षद संजय कुमार स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभा के दौरान जनता से किए गए वादे पर खरा उतरने की बात करते हुए नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर नीरज कुमार ने बात ही बात में कहा कि “यह बस सेवा ही नहीं है बहुत सारे समस्या को बस में करने वाली यह सेवा है।” उनका इशारा साफ़ तौर पर मोकामा बाहुबली विधायक अनंत सिंह के तरफ था। इस मौके पर राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया, अभी और कई इलाके में नई बस सेवा शुरू की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो इस रूट पर और भी बस मुहैया कराई जाएगी। वहीं परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि उन्होंने सांसद ललन सिंह के कहने पर यह सेवा शुरू की है, यदि सही तरीके से यह यह सेवा का लाभ उठा कर लोग किराया देंगे तो आगे भी और भी सेवा बहाल की जा सकती है। बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मंत्री और सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोगों को बधाई दी।