बिहार ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के मामले में राष्ट्रपति की मंजूरी, राज्यसभा और लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद जनता दल यूनाइटेड के नेता आरसीपी सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह ने कहा है कि अब कानून में बदलाव हो चुका है। इसको सबको स्वीकार करना होगा। उन्होंने जदयू के नेताओं को भी इस मुद्दे पर बयान देते समय संयम बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे के पक्ष और विपक्ष, दोनों में लोग होते हैं। अब आम कश्मीरियों के हित में काम हो। कश्मीर का विकास हो, वहां के लोगों के बीच संदेश जाए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
ज्ञात हो कि जदयू ने सरकार में रहते हुए पहले ही साफ कर दिया था कि वह धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि जदयू ने बिल पर समर्थन नहीं किया तो उसने विरोध भी नहीं किया। जदयू के के सी त्यागी ने साफ कहा था कि हम धारा 370 हटाने के मामले में सरकार का समर्थन नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी कहेंगे पार्टी के लोग उसे मानेंगे।