बिहार ब्रेकिंग
सोमवार को राज्यसभा सत्र शुरू होते ही गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक घोषणा की जिसके बाद पूरे देश मे एक तरफ खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं दूसरी तरफ उस घोषणा के विरोध में भी जबरदस्त हंगामा मचा। इसी बीच सदन के अंदर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की अगुवाई वाली पार्टी पीडीपी के सांसदों ने संविधान की प्रतियां फाड़े। जिसके बाद सभापति ने मार्शल की सहायता से दोनों को बाहर किया। वहीं देश भर में दोनों सांसदों के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी।
पीडीपी सांसद के द्वारा संविधान की प्रति फाड़ने की घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सह बिहार के बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कड़ी शब्दों में भर्त्सना की एवं दोनों सांसदों की सदस्यता रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम जिस संविधान की शपथ लेकर सांसद बनते हैं उसके प्रति ऐसा आचरण अशोभनीय है। उन्होंने पीडीपी के सांसदों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोहराई न जा सके।