बिहार डेस्क-पटना
सावन महोत्सव के अंतिम सोमवार के पूर्वसंध्या पर बेगूसराय जिला अंतर्गत बछवाड़ा के झमटिया धाम गंगा घाट पर भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर फूल चढ़ा कर किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरा देश शोकाकुल है कि हमारे हृदय के सम्राट अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन आज झमटिया में कांवरियो को देख के सुल्तानगंज की याद आ रही है। वाकई बछवाड़ा की धरती बहुत ही पवित्र है जिसके कारण आज झमटिया में कांवरियो की इतनी भाड़ी भीड़ जुटी है। यहां से आज लाखों कांवरिये जल लेकर विद्यापति, समस्तीपुर, गढ़पुरा समेत अन्य शिवालयों में जलार्पण करने जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा हूँ। कार्यक्रम में राजद के पूर्वमंत्री शिवचन्द्र राम, भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, एलएस कॉलेज प्राचार्य ओपी राय, प्राचार्य अशोक कुमार, सिने स्टार, अमिय कश्यप, समाजसेवी विनोद राय, कामिनी कुमारी आदि लोग मौजुद थे