बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूबे में चल रहे बन महोत्सव में ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव और प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव ने समाहरणालय के टीसीपी भवन में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक अनिरुद्ध यादव, यदुवंश प्रसाद यादव, प्रधान सचिव वित्त विभाग एस सिद्धार्थ सहित डीएम महेंद्र कुमार एसपी मृत्युंजय कुमार आदि शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा की पर्यावरण को लेकर सरकार संजीदा है और इसके लिए पेड़ लगाना बेहद ही जरूरी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक अगस्त से 15 अगस्त तक बन महोत्सव हर जिले में मनाया जा रहा है वहीं मंत्री ऊर्जा विजेन्द्र प्रसाद ने कहा की पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। वैज्ञानिको ने भी माना की पेड़ लगाने से एक तरफ जहां पर्यावरण की रक्षा होगी वहीं इससे ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी। इस दौरान जिले के तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद मंत्री विजेन्द्र यादव और रमेश ऋषिदेव ने समाहरणालय परिसर में पेड़ लगाए।