बिहार ब्रेकिंग
भोजपुर पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लूट की योजना बना रहा है 5 अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह मामला भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव का है जहां भोजपुर के एसपी सुशील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि 6-7 अपराधी इकट्ठा होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और चोरी थाना क्षेत्र के डीलिया गांव के पास छापेमारी की जिसमें 5 अपराधी एक देशी कट्टा, दो गोली, पचास हजार नगद, एक सेंट्रो कार और एक बाइक के साथ दबोचे गए। गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी हिस्ट्रीशीटर है जो पिरो मॉल गोली कांड में शामिल था। इस अपराधी राजेश कुमार की तलाश भोजपुर पुलिस को कई महीनों से थी जो आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है।