बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
बीती शाम गंगा स्नान को गई महिला जब वापस घर नही लौटी तो घर मे कोहराम मच गया। मामला मोकामा के मराँची थाना का है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र अंतर्गत कृष्णा टोला निवासी कारू रजक की साथ वर्षीय पत्नी परमेश्वरी देवी बीती शाम गंगा स्नान को गई थी। मुमकिन है की अवैध खनन से उत्तपन्न गड्ढे में वे फिसल गईं और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।
यही कारण था कि इस संभावित खतरे को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह ने बार बार अवैध खनन पर करवाई की थी। वहीं पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद कर कब्जे में ले लिया है। साथ ही परिजनों को सौंपते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हालाँकि पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन को सरकारी नियमों के अनुसार आर्थिक मदद भी मिलेगी।