
बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई

रायपुरा पंचायत के जलजोगा गांव वार्ड नंबर 13 में जल नल योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है। ऊपरी लेयर में ही बोरिंग किया गया है। उचित तरीके से पाइप नहीं लगाया गया है और सरकार के द्वारा निर्धारित 3 हॉर्स पावर का मोटर की जगह डेढ़ हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है। चार सौ घर की आवादी मैं मात्र दस घर में ही पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इसके बगल में ही महादलित का टोला है, जिसे भी पानी की किल्लत हो रही है। इस संबंध में वार्ड सदस्य काशी यादव ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव को एवं जमुई के जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी खैरा को आवेदन दिया है। जिसमें ठेकेदार एवं विभाग पर मनमानी तरीके से काम करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में कहा गया है कि जल नल योजना में लगाए गए पाइप से सड़क पर यत्र तत्र पानी का बहाव जारी है। मगर स्थानीय ग्रामीण जलजोगा के लाभार्थी है उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड सदस्य ने इस समस्या पर शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। जलजोगा गांव के लगभग ढाई दर्जन महिला एवं पुरुष के हस्ताक्षर युक्त आवेदन बड़े पदाधिकारियों को भेजा गया है। जल नल योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है जिससे लाभार्थी पानी के लिए बेचैन है।