बिहार डेस्क-विवेक-मुंगेर
अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित सांस्कृतिक-कार्यक्रम, सम्मान-सामारोह, और श्रद्धांजलि पटना के श्रीकृष्ण-मेमोरियल हाँल में शनिवार की शाम एलिट इन्स्टिच्युट, पटना के द्वारा आयोजित किया गया। जहां राज्यसभा सांसद पदम श्री डॉक्टर सीपी ठाकुर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक नितिन नवीन आदि लोग अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस अवसर पर एलीट संस्थान के द्वारा अटल ज्ञानोदय योजना की शुरुआत की उन्होंने कहा भारत रत्न अटल जी की याद में आर्थिक रुप से असहाय छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं के लिए एलिट इंस्टीट्यूट आज से ज्ञानोदय योजना की शुरुआत कर रहा है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद संस्थान के द्वारा पत्रकार अमिताभ ओझा चंदन झा, कवि प्रफुल्ल मिश्रा, समाजसेवी मुकेश हिसारिया, भरत कौशिक उज्जवल श्रीवास्तव समेत बिहार के उभरते सितारों को सरस्वती व नागार्जुन सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पद्मश्री डॉक्टर सीपी ठाकुर ने एलीट के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए संस्थान को बधाई दी। अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार के छात्रों के लिए संस्थान के द्वारा इमानदारी पूर्वक किए जा रहे हैं कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं इस तरह के संस्थान उन प्रतिभाओं को गढ़कर निखारते है इसके लिए संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम बधाई के पात्र है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जहां गायिका मैथिली ठाकुर ने ठुमरी याद पिया की आए रे यह दुख सहा न जाए रे व मैथिली गीत परम पुनीत भूमि जनक नगरिया प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया इस अवसर पर मैथिली के भाई ऋषभ ठाकुर तबले पर साथ दे रहे थे। उसके बाद संस्थान के छात्र फैजल ने दिल यह क्यों मेरा शोर करे काजल ओझा ने देश रंगीला प्रियंका श्रीवास्तव ने राधा तेरी चुनरी सोनल ने आपकी नज़रों ने समझा पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया देर शाम तक दर्शक शास्त्रीय व भारतीय संगीत का आनंद उठाते रहे। आगत अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने किया