बिहार डेस्क-रजनीश सिंह-मधेपुरा
मधेपुरा में जर्जर एनएच 107 महेशखुंट-पूर्णियां मुख्य मार्ग की मरम्मती के मांग को लेकर पिछले तीन वर्षों से चल रही है उग्र आन्दोलन लेकिन विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन नहीं दे पा रहे हैं कोई ध्यान जिस कारण आज जनधिकार पार्टी के बैनर तले आक्रोशित जाप के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर जमकर आन्दोलन व उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान समाहरणालय गेट को जिला प्रशासन ने कर दिया बंद। आक्रोशित आन्दोलनकारियों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार को तोड़ कर परिसर में प्रवेश कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि मधेपुरा-सहरसा-पूर्णिया के बीच एनएच 107 मुख्य मार्ग कि स्थिति काफी जर्जर और जानलेवा बना हुआ है। आये दिन रोज मुख्य मार्ग पर होती रहती है सडक दुर्घटना, पिछले तीन वर्षों में एक दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर लम्बे समय से
स्थानीय विभिन्न दलों के लोग लगातार आन्दोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान भी नहीं दे पा रहे हैं। हालाँकि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करते दिख रहे हैं। इधर आन्दोलनकारी की माने तो जाप संयोजक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू के प्रयास से केन्द्र सरकार ने आवंटन भी दे चुकी है इतना ही नही सड़क निर्माण को लेकर पिछले पांच माह पूर्व टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारी की लापरवाही के कारण संवेदक कार्य नहीं कर
पा रहे हैं जब तक जर्जर सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य सुरु नहीं होती है तब तक जाप कार्यकर्ताओं का आन्दोलन चरणबध्द जारी रहेगा।