बिहार डेस्क-पटना
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की उपस्थिति में उनके सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैण्ड रोड पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की बैठक शनिवाार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सभी जिला प्रभारियों से एक-एक कर जिलों की समीक्षा की और साथ ही आए हुए सभी जिलाध्यक्ष को यथाशीघ्र बूथ कमेटी बनाकर प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा को देखते हुए हर हाल में कम से कम 5 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन करना अनिवार्य है। श्री मांझी ने कहा कि जिस तरह से उत्साहित होकर हमारे जिला अध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी अपने अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक और दौरा कर रहे हैं हमें नहीं लगता इसमें किसी प्रकार की कोई कठिनाई आने वाली है। श्री मांझी ने कहा कि आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार बनेगी और उस सरकार को बनाने में हमारी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान होगा। आज जिस तरह से आप सभी के मेहनत से 3 साल से भी कम अवधि में हमारी पार्टी ने लोगों के बीच पहचान बनाई है यह अपने आप मे बहुत बड़ी बात है, मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं जो आप सभी ने कड़ी मेहनत कर पार्टी को आज राज्य और देश में पहचान दिलाई है। श्री मांझी ने बैठक में अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि महागठबंधन के कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन की बात चल रही है। जिससे आगे महागठबंधन को और मजबूती को बल मिले। लेकिन हमें अपने संगठन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिए गए निर्देशों को सभी जिला संगठन प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों को संगठन से जुड़ी हुई सारी बातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री पटेल ने कहा कि जो भी जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों को जो दायित्व दिया गया है यदि वह अपने कार्यों में अभी रुचि नहीं दिखाएंगे तो उन्हें उस कार्य से हटाकर दूसरे कार्यों में लगाया जाएगा। हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम 38 जिला में अपने संगठन को बूथ कमेटी तक ले जाएं जिसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रतिशोध जिला अध्यक्ष एवं 38 जिला संगठन प्रभारी अपने कार्यों को करने में पूर्ण रूप से सक्षम है और वह जल्द से जल्द अपने स्तर से बूथ कमेटी का गठन कर देंगे।
बैठक में अगली बैठक 9 सितंबर 2018 (रविवार) को समय 11:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष के सरकारी निवास पर रखने का निर्णय लिया है जिसमें सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी मौजूद होंगे। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ0 अनिल कुमार, पूर्व मंत्री इं0 अजीत कुमार, पूर्व विधायक ज्योति देवी, पूर्व विधायक डॉ रविंद्र राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान, अनुसूचित जाति जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल वैश्यन्त्री, अनामिका पासवान, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, ज्योति सिंह, इं0 अजय यादव, साधना देवी, पूनम पासवान, हेमलता पासवान, धीरेंद्र कुमार मुन्ना, टूटू खान, भीम सिंह, वीरेंद्र उपाध्याय, अंजनी पटेल, बेला यादव, सुभाष सिंह चंद्रवंशी, रामचंद्र रावत, आदि जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी मौजूद थे।