न्यूज़ डेस्क-पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में आयी भीषण बाढ़ से पीड़ितों के राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रूपये की सहायता राशि भेजी है। मुख्यमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को भेजे अपने संदेश में कहा है कि लगातार बारिश से आयी बाढ़ से वहाँ जान माल की भारी क्षति हुई है। इस आपदा की घडी में मैं बिहार की जनता की तरफ से पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। बिहार की जनता इस तरह की आपदाओं को बेहतर ढंग से महसूस करती है। मेरा विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में केरल की जनता इस आपदा से हुई क्षति की भरपाई पुनः कर पायेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि केरल की जनता अपनी दृढ इच्छाशक्ति और सूझ बूझ से राज्य को इस आपदा से उबार लेगी।