बिहार डेस्क-मनीष-पटना
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश इकाई द्वारा शुक्रवार को पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन एवं महासभा के सदस्य राजीव कुमार, अवर सचिव, योजना एवम विकास विभाग, बिहार सरकार की निर्मम हत्या के आलोक में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस शोक सभा में महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जे० के० दत्ता, महासचिव श्री विनय कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक अभिषेक,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अपर्णा भारती के अलावा प्रवक्ता मनीष प्रसाद, प्रसून प्रकाश और बलराम श्रीवास्तव आदि मौजूद थे