
बिहार ब्रेकिंग

जदयू बेगूसराय इकाई ने आज बेगूसराय के रामदीरी पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया एवं सदस्यों के बीच पौधे का वितरण किया। जदयू संगठन प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने रामदीरी 4 पंचायत में 25 लोगो को जदयू की सदस्यता दिलाई एवं अपने निजी जमीन पर पौधा लगाया साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को भी पौधा भेंट किया एवं उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। मौके पर रविन्द्र राय, टुनटुन राय, ब्रजेश, सौरभ, जितेंद्र, नवीन, अमरजीत, निरंजन, नीतीश, श्रवण, धर्मवीर, शशिभूषण, पन्नालाल इत्यादि मौजूद थे।