जलती अग्नि की परिक्रमा कर चंदन लकड़ी डाल कर अंतिम संस्कार में भी भाग लिया
न्यूज़ डेस्क-नई दिल्ली
शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भाजपा केन्द्रीय कार्यालय से लगभग 6 किलोमीटर पद यात्रा कर श्मशान घाट राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचे।
श्री चौबे ने अटल जी के परिवार के सदस्यों के साथ परिक्रमा कर अग्नि में चंदन की लकड़ी डाला। अंत्येष्टि के उपरांत परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया। श्री चौबे ने कहा कि अटल जी एक महामानव थे जिन्होने एक युग को जीता। कभी हार नहीं मानने वाले अटल जी अब सदा के लिए चीर निद्रा में चले गए हैं लेकिन उनकी वाणी और कार्य हमे प्रेरणा देती रहेगी उनके बताए कार्यों को पूरा करना ही हमारा संकल्प है।