
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय

आज पूरे देश में बेगूसराय के सिनेमाई विकास की चर्चा शुरू हो चुकी है। मुंबई से लोग सिनेमा में काम के लिए जब यहाँ आने लगेंगें तब हमारा संकल्प पूरा होगा। इन सभी गतिविधियों के पीछे यहाँ के बुद्धिजीवियों एवम सांस्कृतिक कर्मियों का योगदान है। हमारी संस्था दिनकर फिल्मसिटी सिर्फ निमित्त मात्र है। ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने टेली फ़िल्म बोल अनमोल प्यार के की शूटिंग के समाप्ति के अवसर पर शहर के बाघी स्थित निर्देशक अरविंद पासवान के आवास पर मंगलवार कही। कश्यप ने कहा कि कलाकारों एवम आम आवाम का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो शीघ्र ही बेगूसराय “सिनेमा का सिरमौर” बनेगा और देशभर के कलाकार यहाँ आकर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगें।
उक्त अवसर पर “दिनकर फिल्मसिटी” द्वारा फ़िल्म के अन्य प्रांतों से बेगूसराय आये कलाकारों का सम्मान किया गया। कलकत्ता से आई भोजपुरी एवं मैथिली फिल्मों की अभिनेत्री सशिता रॉय ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हमलोग अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जहाँ लोगों का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। कहा कि बेगूसरायवासियों के स्नेह से अभिभूत हूँ। बताते चलें कि पिछले दस दिनों से निर्माता अशरफ अली अकेला एवं निदेशक अरविंद पासवान द्वारा शहर के कई स्थानों पर फ़िल्म “बोल अनमोल प्यार के” फिल्माई गई है।कोमल झा, अनिल पतंग, नवीन सिंह, मो. आफताब, अशोक कुमार दीपक, सिकन्दर कुमार, कैमरामैन मुकेश ठाकुर, विदशी शर्मा सहित दर्जनों कलाकार विभिन्न जिलों व प्रदेशों से यहाँ आये हुए थे। मौके पर दिनकर फिल्मसिटी के राकेश महंथ, सरोज कुमार चौधरी, राष्ट्रीय कवि संगम के राणा कुमार सिंह आदि थे।