न्यूज़ डेस्क-दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है। आज पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार दिल्ली के स्मृति स्थल पर शाम में करीब चार बजे किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार स्मृति स्थल पहुंच गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सभी पूर्व प्रधानमंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई देशों के प्रतिनिधि भी स्मृति स्थल पहुंच चुके हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम दर्शन और और दाह संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों समर्थकों की भीड़ सुबह से दिल्ली में जुटी हुई है