बिहार ब्रेकिंग
बिहार के मुजफ्फरपुर एवं अन्य जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से सैकड़ों बच्चों की मौत पर बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। हम लगातार राज्य के संपर्क में हैं और आशा है कि हम जरूर इससे उबरेंगे। वहीं, संसद में आज पीएम मोदी ने झारखंड ने अपने भाषण में झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग पर भी बात की और कहा, ‘झारखंड में युवक की हत्या के मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का दुख सबको है।
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन पूरे झारखंड राज्य को बदनाम करने का हक नहीं है। अपराध होने पर इसका उपाय कानूनी प्रक्रिया है। अपराध होने पर इसका उपाय कानूनी प्रक्रिया है। हिंसा में दुनिया में टेरररिज्म की घटनाओं से सबसे ज्यादा नुकसान अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद ने किया है। राजनीति स्कोर के लिए बहुत से क्षेत्र हैं। हम अपने दायित्व को निभाएं। ‘