न्यूज़ डेस्क-दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से निकल चुकी है। उनका अंतिम दर्शन के बाद उनकी अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से निकल कर स्मृति स्थल तक जाएगी और वहां उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री के शख्सियत का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके अंतिम दर्शन के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं विदेश मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम यात्रा में नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली, पाकिस्तान के कार्यवाहक कानून और सूचना मंत्री अली जफर, भूटान के राजा जिग्मे केशर नामग्येल वांगचुक, श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरिएला, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन मोहम्मद अली, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई आदि दिल्ली पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने और अंतिम यात्रा में नेताओं, मंत्रियों के साथ साथ कई फिल्मी दिग्गज भी दिल्ली पहुंचे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ जुटी है, जो कि ‘अटल जी अमर रहें’ का नारा लगा रही है। अटल जी की अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे निकलना था लेकिन उनके चाहने वालों की भीड़ को देखते हुए अंतिम यात्रा देर से शुरू हुई। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में मॉरिसस ने भी अपना राष्ट्र ध्वज झुकाया है।