बिहार ब्रेकिंग-श्यामनंदन सिंह-भागलपुर
मुजफ्फरपुर और बेगूसराय के बाद अब भागलपुर में चमकी बुखार और लू का असर देखने को मिलने लगा है। आज भागलपुर में चमकी बुखार से दो बच्चे की मौत हो गयी है। घटना के बाबत बताया जा रहा है की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित तीन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसमें से दो बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। मरने वालों में रंगरा साधोपुर निवासी अखिलेश शर्मा की दो वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी और सबौर इंग्लिश फरका निवासी बारह वर्षीय प्रीती कुमारी शामिल हैं। वहीं बिहपुर बबरगामा निवासी निशा देवी का तीन वर्षीय रमन कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॅा खलील अहमद ने बताया कि उक्त दोनों बच्चे की मौत इंस्फेलाइटिस बीमारी से हुई है, जबकि इस बीमारी से पीड़ित एक बच्चे का इलाज चल रहा है। इलाजरत बच्चे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॅा आर. सी. मंडल ने बताया कि इंस्फेलाइटिस को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क है। आईसीयू के आठ बेड और एनआईसीयू के बारह बेड को इसके लिए रिजर्व रखा गया है। शिशु रोग से संबंधित सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। अस्पताल में दवाई का स्टॅाक प्रयाप्त मात्रा में मौजूद है। उधर चमकी रोग से दो बच्चे की मौत हो जाने से अस्पताल परिसर में एक अजब से सन्नाटा पसरा हुआ है। मुजफ्फरपुर में सैंकड़ों बच्चों की इस बीमारी से मौत हो जाने से यहां लोग काफी खौफजदा हैं। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण बच्चे चमकी बुखार से ग्रस्त हुए हैं। अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।