बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल
सोमवार को बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस सुपौल के बैनर तले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं साथ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन सुपौल के महावीर चौक पर किया गया। साथ ही किसान कांग्रेस के लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि अगर राज्य सरकार गरीब बेसहारा लोगों के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती है तो ऐसे सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग को रहने का कोई अधिकार नहीं है। यह सरकार बच्चों के जीवन की रक्षा में पूर्णतः विफल रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरे सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिये।
मुख्यमंत्री बच्चों के मौत के बाद मुआवजे की घोषणा करते हैं लेकिन ईलाज की समुचित व्यवस्था नहीं करते हैं। यह उनकी एवं उनके पूरे सरकार की विफलता की कहानी बयाँ कर रही है। ध्यान देने योग्य बात यहाँ यह भी है कि मुजफ्फरपुर मामले पर हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री सो रहे थे। अगर स्वास्थ्य मंत्री जी ऐसे ही सोते रहे तो देश को भी सुला सकते हैं और देश की जनता का तो भगवान ही भला करें। इसलिये मेरी मांग है कि दोनों मंत्री एवं मुख्यमंत्री अविलंब इस्तीफा दें, अन्यथा हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। सैकड़ों बच्चों की जान जा चुकी है और व्यवस्था में अविलंब सुधार नहीं किया गया तो ना जाने और कितनी जाने जायेंगीं।