न्यूज़ डेस्क-नई दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली के स्मृति स्थल पर किया जाएगा। विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री विगत नौ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे और गुरुवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद से पूरा देश सदमे में है। भाजपा अध्यक्ष अमित साह ने बताया कि अभी पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन में रखा गया है जो कि कल सुबह नौ बजे भाजपा मुख्यालय अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के उपरांत करीब डेढ़ बजे पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम यात्रा निकाला जाएगा जो कि भाजपा मुख्यालय से चलकर स्मृति स्थल तक जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम यात्रा में देश के सभी बड़े नेताओं-मंत्रियों और लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत बड़े हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम यात्रा को देखते हुए दिल्ली में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में केंद्र सरकार ने सात दिवसीय राजकीय शोक और एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।