बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल
सदर थाना क्षेत्र के हरदी मे दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है जिसमें कॉपी जांच कर बीएनएमयू मधेपुरा से वापस घर लौट रहे प्रोफेसर दम्पति मे से पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। बताया गया की अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने के कारण बाइक पर सवार प्रोफेसर पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्बारा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं सदर अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया लेकिन रेफर के बाद सदर अस्पताल से बाहर निकलते ही प्रोफेसर ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस मे ऑक्सीजन की कमी थी जिसके चलते प्रोफेसर की जान चली गयी।
मृत प्रोफेसर इद्दु जामा सदर बाजार के ही एसएनएस महिला कॉलेज मे कार्यरत थे उनकी पत्नी भी उसी कॉलेज मे कार्यरत हैं। परिजनों का कहना है कि दोनो घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया था लेकिन किसी कारण बस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन था ही नहीं जिसके चलते प्रोफेसर कि जान चली गयी। रास्ते मे प्रोफेसर की मौत हो जाने के कारण उनकी घायल पत्नी को भी पुनः सदर अस्पताल मे वापस लाकर भर्ती करा दिया गया है जिसकी हालत अभी स्थिर बताया जा रहा है। इधर प्रोफेसर की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। मृत प्रोफेसर इद्दु जामा C न्यूज़ के पत्रकार मोहम्मद अख्तरुल आलम के पिताजी थे।