बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई
खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई पंचायत के हरदीमोह गांव में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर नाराजगी जताई। प्रशासन पर नाकामी का आरोप लगाते हुए आम लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग की। शिकायत के बाद भी सुधार नहीं होने से लोग काफी गुस्से में दिखे। हरदीमोह गांव के ग्रामीणों ने खैरा- सोनो मुख्य मार्ग हरदीमोह के समीप सड़क को जाम कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। जीतझिंगोई पंचायत के हरदीमोह गाँव के वार्ड संख्या 11 एवं 12 के लोगों ने नल जल योजना के तहत पानी घरों तक पहुंचाने की मांग पर अड़े थे।
ग्रामीण ने बताया कि हमारे गांव वार्ड संख्या 11 एवं 12 में नल जल योजना का काम करवाया गया लेकिन दर्जन भर से अधिक घर योजना के लाभ से वंचित है। दर्जन भर से अधिक घरों के लोग नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित हो कर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही पंचायत के मुखिया पर नल जल योजना पर अनियमितता का आरोप लगाया। इस घटना की सूचना पाकर पीएचडी के जेई जयप्रकाश प्रसाद एवं खैरा थाना अध्यक्ष रवि शंकर वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया तथा पीएचडी विभाग द्वारा पानी टैंकर की व्यवस्था की गई तथा जल्दी नल जल योजना के तहत लाभ से वंचित लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया।