बिहार डेस्क-पटना
मेयर सीता साहू ने भारतवर्ष के महान पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक, प्रखर राष्ट्रवादी, राष्ट्रकवि, युगपुरुष, माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मेयर सीता साहू ने अपने शोक संदेश में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, कवि, लेखक, चिंतक, विचारक और करिष्माई व्यक्तित्व को खो दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्षाें की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्चस्थ शिखर को प्राप्त किया। उन्होने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा की राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया। अटल जी में सभी विचारधारा के लोगों को साथ लेकर चलने की अद्भूत क्षमता थी। उन्होंने अपने जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा। उनके नेतृत्व में देश का चहुँमुखी विकास हुआ तथा विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी छवि स्थपित की। उन्होंने हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मेयर सीता साहू ने अटल जी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुये कहा है कि आज मैं बहुत निशब्द महसूस कर रही हूं आज देश ने एक धरोहर खो दिया है राजनीति जगत में महान हस्ती रखने वाले सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष में अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी को ह्रदय पूर्वक नमन करती हूं । मेयर ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सभी को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।