बिहार डेस्क-पटना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के निधन के दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन होने पर बिहार सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक एवं एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। आगामी सात दिनों (16 से 22 अगस्त) तक जिन भवनों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वो आधा झुका रहेगा साथ ही साथ इस दौरान किसी भी तरह का कोई सरकारी समारोह या सरकारी मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे। वहीं दिनांक 17 अगस्त को बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश होगा।