न्यूज़ डेस्क-नई दिल्ली
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और कहा है कि वाजपेई जैसे विराट व्यक्तित्व की भरपाई संभव नहीं है। श्री चौबे ने कहा कि वाजपेयी स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े राजनीतिक व्यक्तित्व, अजातशत्रु, निर्मल ह्रदय, महान राष्ट्रवादी और दुश्मनों को भी हृदय लगाने वाले व्यक्ति थे। राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले ऐसे महापुरुष सदियों में कभी-कभी पैदा होते हैं। किसी भी बड़े नेता में एकसाथ इतने गुणों का होना विरला ही होता है। अद्वितीय वक्तृत्व कला के स्वामी अटलजी जैसा राजनीतिक साधक शायद ही कोई हो। जिनके प्रयास से उनके द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी राजनीतिक दल भाजपा आज भारत की सत्ता पर काबिज ही नही बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन चुकी है। अटलजी के निधन के बाद खाली हुई स्थान की पूर्ति संभव नहीं है। श्री वाजपेई के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति और दुख हुआ है क्योंकि वह मेरे राजनीतिक अभिभावक भी थे। मैं और हमारे जैसे अनेक लोगों ने राजनीति वाजपेई से ही सीखी और सदैव उनका ही अनुसरण करके रहे। उनकी मृत्यु के खबर पर सहज विश्वास नहीं होता। लेकिन हमें इस बात पर गर्व है कि हम उस कालखंड में जन्मे जिस कालखंड में अटल बिहारी वाजपेयी जैसा व्यक्तित्व भी इस धरा पर आये थे।