बिहार ब्रेकिंग-अरुण कुमार-जमुई
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में मारपीट के बाद इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार चौकीटांड गांव निवासी मो. जाकिर अंसारी के साथ बीते शनिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट किया था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया था जहां से उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था।
बताया जाता है कि पीएमसीएच में इलाज के क्रम में रविवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई। इसे लेकर देर रात दो पक्षों के बीच हल्की-फुल्की झड़प की भी खबर है, पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। घटना के बाद गांव में बढ़ते तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सजगता बरती तथा देर रात गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। इसे लेकर देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह खैरा थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी चौकीटांड पहुंचे थे।
बताते चलें की मारपीट की घटना को लेकर मृतक के फर्द बयान के आधार पर 4 लोगों को नामजद किया गया है। हालांकि समाचार संप्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वहीं घटना की सूचना पाकर एक पक्ष के लोगों में रोष की भी व्याप्त है व सुबह से ही मृतक के घर के समीप लोगों की भीड़ लगी हुई थी। कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है।