बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बेगूसराय जिले में पुलिस ने विभिन्न मामलों में एक महिला समेत कुल 19 लोगो को गिरफ़्तार किया। शनिवार को एसपी कार्यालय परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर में स्थित एक कार कंपनी के सर्विस सेंटर से विभिन्न ब्रांड के 1021 लीटर महंगा विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब के साथ पुलिस ने मौके से दो टाटा सूमो गोल्ड, एक सेंट्रो कार, एक हुंडई कार, 3 बाइक और ग्यारह मोबाइल के साथ कुल ग्यारह तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त सर्विस सेंटर में अवैध ढंग से महंगे विदेशी शराब का कारोबार किया जाता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने विगत 23 मई को सोई हुई महिला की हत्या मामले का भी उद्भेदन करते हुए एक महिला के साथ कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एसपी ने बताया कि बलिया थानाक्षेत्र के बड़ी बलिया में विगत 24 मई को एक घर से एक महिला का शव बरामद हुआ था। मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान किया तो पता चला कि एक महिला का अवैध संबंध तीन अन्य आरोपी मिथुन कुमार, मो साबिर और राजेश कुमार साथ था जिसका पता बबलू पासवान की पत्नी निशा देवी को चल गया था। इसी वजह से चारों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया और 23 मई की रात्रि में उसके घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी।
वहीं एक अन्य लूटकांड मामले में भी पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया गांव निवासी राहुल कुमार और श्री राम कुमार को दो देशी पिस्टल, चार कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल कुमार पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ ही नगर थाना की पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य अपराधी बादल कुमार और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस बादल कुमार से 12 लाख रूपये लूटकांड में भी पूछताछ कर रही है।