बिहार डेस्क-पटना
नगर के भागवत नगर स्थित लिट्रा वैली स्कूल परिसर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया एवं झंडे को सलामी देते हुए उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य लोगों ने राष्ट्रगान गाया। ततपश्चात स्कूल में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का अर्थ समझाया एवं छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित किया। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जहां छात्रा आर्या के वायलिन वादन का आनंद लिया तो वहीं प्रतुल आर्यन के “ऐ मेरे वतन के लोगों…..” गीत पर सभी के आंखे नम भी हुईं। कार्यक्रम के दौरान कई अन्य छात्रों ने भी समूह एवं एकल गान प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नर्सरी कक्षा के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटिका को भी उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ काफी सराहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के कई छात्रों ने अलग अलग प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को खूब झुमाया एवं तालियां बटोरीं। वहीं इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता में अग्नि हाउस विजेता और पृथ्वी हाउस उपविजेता रही। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने छात्रों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य में बेहतर करने का आशीर्वाद दिया।