न्यूज़ डेस्क-दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति मंगलवार को काफी बिगड़ गयी। पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में विगत 11 अगस्त को भर्ती किया गया था जहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें डॉक्टर ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री की स्थिति बिगड़ने की खबर सुनकर पूरे देश के लोगों की नजर उनकी तरफ टिक गई। लोग हरपल उनकी स्थिति से अवगत रहने के लिए टीवी से चिपकने लगे। उनके चाहने वालों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से कामना करने लगे, वहीं विभिन्न जगहों पर उनके चाहने वालों ने पूजा-अर्चना और अनुष्ठान भी प्रारंभ कर दिया। उनकी स्थिति को देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई। उनकी लगातार बिगड़ती हुई स्थिति को देख देश के कई नेता और मंत्री उनसे मिलने एम्स पहुंचने लगे। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, शाहनवाज हुसैन, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य एनडीए और अन्य राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिल्ली पहुंचने लगे हैं।