बिहार ब्रेकिंग
जमुई में सदर अस्पताल में प्रसव के बाद ऑक्सीजन के अभाव में एक नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद नवजात के पिता ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना सोमवार सुबह की है। सोनो थानाक्षेत्र के पंजिया गांव निवासी बनारसी यादव पत्नी गायत्री देवी को प्रसव के लिए 1 जून को सदर अस्पताल लाया था।सोमवार को सुबह साढ़े 5 बजे बच्चे का जन्म हुआ। नवजात के पिता बनारसी यादव ने बताया कि जन्म के बाद से बच्चे का नब्ज चल रहा था लेकिन वो सांस नहीं ले पा रहा था। सदर अस्पताल में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर का नोजल इतना जाम था कि खोला नहीं जा सका और बच्चे की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई।
इधर बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर सदर अस्पताल में हंगामा किया। ऑक्सीजन सिलेंडर काम नहीं करने से आक्रोशित परिजनों ने सिलेंडर को धक्का दे दिया जिससे सिलेंडर एएनएम सुनीता के पैर पर जा गिरा और उसके पैर की उंगली टूट गई। इधर डॉक्टर स्वेता कुमारी ने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था। परिजन जबरन ऑक्सीजन लगाने बोल रहे थे जबकि बच्चा मृत ही पैदा हुआ था। हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल के डीएस डॉ सैय्यद नौसाद अहमद अस्पताल पहुंचे और हंगामे को शांत कराया।