बिहार ब्रेकिंग
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र जून के अंतिम सप्ताह के शुक्रवार यानी 28 तारीख से शुरू होगा। यह सत्र काफी लंबा चलेगा। 26 जुलाई तक सदन की कार्यवाही चलेगी। मानसून सत्र में कुल 21 बैठकें होंगी। इस दौरान बजट 2019-20 को पारित कराने समेत बजट का पहला सप्लिमेंट्री बजट भी पारित करवाया जाएगा। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी। मानसून सत्र 28 जून से शुरू होगा। कुल 21 बैठकें होंगी। 28 जून को वित्तीय वर्ष 2018-19 का पहला सप्लिमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। 29 और 30 जून को कई बैठक नहीं होगी। एक जुलाई को वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्यय पर चर्चा होगी। दो जुलाई को सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा। तीन से 18 जुलाई तक बजट में अनुदानों की मांग पर चर्चा होगी।
19 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश किया जाएगा। 22 जुलाई को विनियोग विधेयक पेश होगा। 24 और 25 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कई अन्य एजेंडों पर मुहर लगी है। नक्सल, उग्रवाद या लैंडमाइन में मौत होने पर मुआवजा राशि को दूगनी कर दी गई है। इस तरह की घटनाओं में मौत होने पर उनके परिजनों को अब 30 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं, सामान्य मौत होने पर 15 लाख रुपए का मुआवजा दी जाएगी। स्थाई रूप से अपंगता होने पर यह राशि सात लाख रुपए रखी गई है। नामामि गंगे के लिए 2.4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि फुलवारीशरीफ के ड्रेनेज समेत अन्य कार्यों पर खर्च होगी। वहीं, पटना के दानापुर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5.14 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। परिवहन विभाग में चलंत दस्ता के लिए प्रवर्तन सहायक अवर निरीक्षण के 48 पदों की स्वीकृति दी गई है।