बिहार डेस्क-पटना
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की खबर सुन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके स्वस्थ होने को कामना ईश्वर से की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भी पूर्व प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने को कामना की। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। वे मेरे लिए अभिभावक के समान हैं। एम्स में उनकी स्थिति नाजुक होने और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे जाने की सूचना पा कर अत्यंत दुःखी हूँ। ईश्वर उनको शीघ्र स्वस्थ करें। वहीं मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने 2:35 बजेे की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। मुख्यमंत्री वहां पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वर्तमान स्थिति से अवगत होना चाहते हैं। इधर, एम्स के पास सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। डॉक्टरों ने थोड़ी देर पहले अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है जिसमें उनकी हालत में कोई सुधार नहीं बताया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और देश भर से उनके शुभचिंतक, प्रशंसक और समर्थक उन्हें देखने अस्पताल में जमा हो रहे हैं।