बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
मंगलवार का दिन बेगूसराय के लिए बहुत ही खराब दिन बीता जहां दो दो आदमी को गोली मारी गई जिसमें एक की मौत हो गई तो दुसरा जींदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। बेगूसराय में एक दिन में दो दो हिंसक घटनाओं और पहले के वारदातों को लेकर सीपीआई के पूर्व सांसद प्रत्याशी सह जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रशासन पर हमला बोला है। कन्हैया ने देश के तमाम दलों एवं विचारधाराओं को एकजुट होने का भी आह्वान किया है।
कन्हैया ने कहा कि ‘चुनाव के बाद बेगूसराय में सत्ता से संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा लोगों की हत्या एवं हिंसक हमलों का सिलसिला जारी है। आज बीरपुर में पृथ्वी चंद्र चौधरी की गोली मार हत्या कर दी गई जबकि बलिया के प्रशांत नगर में युवा चंदन कुमार को गोली मार दी गई। सरकार व प्रशासन को इस बात का जवाब देना होगा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गये। अभी कुछ दिन पहले फेरी लगाने वाले मो कासिम को गोली मारी गई थी। फागो तांती की भी हत्या हाल ही की घटना है। ऐसे तमाम मामलों में बेगूसराय के इंसाफ पसंद लोग अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं। लेकिन यह मामला केवल बेगूसराय तक सिमित नहीं है। पूरे देश में डर और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। अब यह बात केवल एक संगठन या विचारधारा तक सिमित नहीं है। ऐसे अपराधियों का विरोध करने के लिए तमाम दलों, विचारधाराओं आदि को एकजुट होना पड़ेगा।’