
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव में बिहार में राजद की करारी हार और खाता भी नहीं खुलना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हजम नहीं हो पा रहा है। लालू प्रसाद यादव इतनी करारी हार की खबर सुन मानसिक दबाव में आ गए हैं और उनकी तबियत बिगड़ने लगी है। लालू यादव ने शनिवार से खाना भी बंद कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है।
विदित हो कि चारा घोटाले में दोषी पाए जाने पर सजायाफ्ता हैं और तबियत खराब होने के कारण रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबियत को लेकर जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि राजद की करारी हार हुई है इसका ये मतलब नहीं है कि हम मानसिक दबाव में आ जाएं। लालू जी की बिगड़ती तबियत की खबर अच्छी नहीं है, उन्हें अभी चाहिए कि वे अपने परिवार और राजद नेताओं को आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।