बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में भारी उथल पुथल मची हुई है। चुनाव में भारी हार और अमेठी सीट गंवाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हार का जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं। 23 मई को चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद उन्होंने कांग्रेस पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी से अपने इस्तीफे की पेशकश की। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक तक इंतजार करने कहा था। आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
राहुल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा की पेशकश के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देने के लिए यह कह कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि हार जीत तो लगी रहती है। आज हारे हैं तो कल जीतेंगे भी। लेकिन राहुल गांधी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के फैसले के बाद कांग्रेस के सामने एक और सवाल खड़ा हो गया है कि अगर राहुल नहीं तो कौन? बता दें कि अधिकतम कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल के नेतृत्व में ही काम करना बेहतर होगा। राहुल गांधी को इस वक्त इस्तीफा नहीं देना चाहिए। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। आगे अब देखना है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहते हैं या कांग्रेस की बागडोर किसी और के हाथों में जाती है। ये बताएंगे हम, हमारे साथ बने रहिए।