बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हो गया और अब भाजपा समेत अन्य सहयोगी दल नए सरकार के गठन की प्रक्रिया में जुट गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में कुछ चेहरे बदल सकते हैं। मतलब पुरानें चेहरे को हटा कर कुछ नए चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की मानें तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मंत्रिमंडल में इस बार जगह नहीं मिल सकता है वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गृह, रक्षा, वित्त या विदेश मंत्रालय मिल सकता है।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष को भारी मतों से शिकस्त देने के बाद स्मृति ईरानी को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि नए मंत्रिमंडल में जदयू और शिवसेना को भी जगह मिल सकता है क्योंकि दोनों ने क्रमशः 16 और 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘मंत्री परिषद में कई युवा चेहरों को स्थान दिये जाने की संभावना है क्योंकि भाजपा नेतृत्व पार्टी की दूसरी कतार तैयार करना चाहता है ।’’