बिहार ब्रेकिंग
पूरे देश मे लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और भाजपा समेत अन्य सहयोगी दलों प्रचंड जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव में मोदी लहर ऐसी बही कि विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता अपनी परंपरागत सीट तक नहीं बचा सके। इसी कड़ी में शामिल हैं जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन। शिबू सोरेन दुमका सीट पर 2002 से लगातार जीत हासिल करते आ रहे थे लेकिन 2019 में उन्हें सुनील सोरेन से शिकस्त खानी पड़ी।
झारखंड में जेएमएम के पास मात्र एक सीट राजमहल बची है जिसे वह जितने में कामयाब रही। शिबू सोरेन के सामने बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोरेन मैदान में थे. हालांकि, बीजेपी के लिए शिबू सोरेन कड़ी चुनौती थे. ऐसा लग रहा था कि सुनील सोरेन को यहां शिबू सोरेन से टक्कर लेना मुश्किल हो सकता है. लेकिन, इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने खुद चुनावी रैली की थी. जिससे माना जा रहा है कि सुनील की राह दुमका में थोड़ी आसान हो गई थी. सुनील सोरेन 47,590 वोटों से शिबू सोरेन को हराने में कामयाब हुए. सुनील सोरेन को दुमका में 4,83,748 वोट मिले जबकि, शिबू सोरेन को यहां 4,36,158 वोट मिले. दुमका में कुल 10,23,538 वोट पोल किए गए थे.