बिहार ब्रेकिंग
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिहार शरीफ कोर्ट पहुंचे शरद यादव ने एग्जिट पोल को पूरी तरह फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि जब से यह एग्जिट पोल शुरू हुआ है तब से मैंने कहा है कि इसका कोई मायने नहीं है. यह अमेरिका यूरोप देश नहीं है जहां एक जाति के लोग रहते हैं. भारत में एक लाख से ज्यादा जातियां हैं और जाति के भीतर जाति है जिसमें डुबकी लगाना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा एग्जिट बिल्कुल ही फर्जी है. उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल पूरी तरह शेयर बाजार को लेकर मेन्यूप्लेट किया गया है. चंद्रबाबू नायडू के पीएम प्रोजेक्ट किये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पहले हम लोग जीत कर आएंगे उसके बाद सभी पिपक्षी पार्टियों को एक-एक कर तीसरे मोर्चे का गठन कर सभी दलों के लोग एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे और एनडीए को सत्ता से बेदखल करेंगे.