बिहार डेस्कः मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत पूर्ण प्रतिवेदित वार्डों में संचालित योजनाओं की जांच संपूर्ण राज्य में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरता कनीय अभियंताओं के माध्यम से 16 अगस्त 2018 को कराये जाने का निर्देश विभागीय प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा दिया जा चुका है। उक्त जांच के प्रतिवेदन की सुचारू तथा शीघ्र उपलब्धता हेतु एनआईसी द्वारा आज एक मोबाईल एप विकसित किया गया है। इस एप को गुगल प्लेस्टोर से एमजीपीएनवाई एप के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है। 16 अगस्त 2018 को निरीक्षण पूर्ण होने के पश्चात सभी आंकड़े मोबाईल एप के माध्यम से हीं समर्पित किया जाना है।