बिहार डेस्कः सासराम में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 कांवरियों की मौत हो गयी। जबकि 2 कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कांवरियों की टोली एक पिकअप वैन पर सवार होकर चेनारी के गुप्ता धाम से जलाभिषेक कर लौट रही थे. इसी दौरान चेनारी के टिकारी के पास छभ् 2 पर वैन की एक कंटेनर से भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना के बाद सड़क पर मृतकों के शव बिखर गये. सड़क पर मृतकों का शव देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. पूरा माहौल गमगीन हो गया. मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. कुछ देर के लिए एनएच पर वाहनों का परिचालन थम गया. सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. आनन-फानन में घायलों में दो लोगों को पास के ही एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.