बिहार ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी मथुरापुर यहां पहुंचे. चुनावी रैली में उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, आपसे राज्य की जनता परेशान है. आपका बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी की जा चुकी है. पीएम मोदी ने कहा, 2019 के इस चुनाव अभियान में पूरे देश ने अपने इस सेवक को भरपूर समर्थन दिया है, लेकिन पश्चिम बंगाल के लोग विशिष्ट दायित्व निभा रहे हैं. उनका ये सेवक एक मजबूत सरकार बना सके इसके लिए पश्चिम बंगाल ने ठान लिया है कि वो बीजेपी को 300 सीटें पार कराएगी. BJP पर इस विशेष आशीर्वाद के साथ ही बंगाल की जनता दीदी को लोकतंत्र का असली मतलब भी समझाने जा रही है. बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप सभी देख रहे हैं। TMC के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है. बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है. दीदी बंगाल के बच्चों और बंगाल की बेटियों को बात बात में जेल भेज देती हैं. लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है. ममता दीदी से मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव में जय पराजय होती रहती है, ये लोकतंत्र का हिस्सा है. कभी इसी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था और आज वही आपको हटाना चाहती है. पीएम मोदी ने बंगाल में एक नया नारा दिया, आपको एक ही बात याद रखनी है – चुपचाप – कमल छाप बूथ बूथ से- TMC साफ़. बता दें कि बंगाल में आखिरी चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार एक दिन पहले यानी गुरुवार रात 10 बजे ही समाप्त हो जाएगा. कोलकाता में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला किया.